पहाड़ों की रानी मसूरी में लोगों का कहना है कि तहसील(Tahsil) बनने के बाद शहर के लोगों को काफी सहूलियत तो मिलेगी ही और इसके साथ ही शहर की प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होगी।
उत्तराखंड धामी सरकार ने मसूरी को बड़ी सौगात दी है जी हां पहाड़ों की रानी मसूरी को अब पूर्ण तहसील का दर्जा मिल चुका है। मसूरीवासी लंबे समय से तहसील की मांग कर रहे थे जैसे ही कैबिनेट ने मसूरी को तहसील बनाने की प्रस्ताव पर मोहर लगाई तो शहर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिसका शहर के विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री धान का आभार व्यक्त किया।(Mussoorie Tehsil Dehradun)
शहर के राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि लंबे समय से मसूरी को तहसील बनाने की मांग की जा रही थी, लेकिन किसी भी सरकार ने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के समर्थन में खूब नारेबाजी की और शहर में मिठाई वितरित की साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार प्रकट किया।
0 Comments