टिहरी गढ़वाल के पडियार गांव की रहने वाली हिमानी को तीलू रौतेली पुरस्कार मिला है। हिमानी की इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है। लोग हिमानी के परिजनों को बधाई दे रहे हैं। परिजनों का कहना है कि हिमानी ने मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया है।
उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर हर साल की तरह इस साल भी आज सराहनीय और उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं और किशोरियों को सम्मानित किया गया है। इस साल जिन्हें सम्मानित किया गया है। उसमें टिहरी की बेटी हिमानी भी शामिल है। उनकी इस कामयाबी से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
बता दें कि टिहरी की हिमानी पुत्री विक्रम सिंह पड़ियार को उनके खेल के लिए पुरस्कार दिया गया है। बता दें कि वह वॉलीबॉल की राष्ट्रीय / राज्य स्तरीय महिला खिलाड़ी है। वह पड़ियार ग्राम पो. डांगचौरा, कीर्ति नगर निवासी है और गढ़वाल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही है। वह कई चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर अपना लोहा मनवा चुकी हैं। उन्हें तीलू रौतेली पुरस्कार के साथ ही 51 हजार रुपए पुरस्कार धनराशि भी दी गई है।
वहीं हिमानी का कहना है कि मुझे वॉलीबॉल बहुत पसंद है, मैं खेल के ही फिल्ड में आगे बढ़ना चाहती हूं , वॉलीबॉल में ही देश का नाम रोशन करना मेरा उद्देश्य हैं।वहीं उनकी इस कामयाबी पर उनके परिवार सहित उनके गांव में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
0 Comments