उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा पर्वतीय अंचल में चलने वाली रोडवेज बसों की सीट की क्षमता के साथ ही बसो की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
उत्तराखंड: पर्वतीय क्षेत्रों में उत्तराखंड रोडवेज की बसों से सफर करने वाले यात्रियो के लिये एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां अब जल्द ही उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा पर्वतीय अंचल में चलने वाली रोडवेज बसों की सीट की क्षमता के साथ ही बसो की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। बता दे कि सीट की क्षमता नैनीताल, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट आदि रूटों की बसो पर की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड परिवहन निगम 166 व्हील बेस की बसों का संचालन करता है जिसमें 32 से 34 सीटे होती है।अब रोडवेज नई व्हील की बेस बसों का संचालन करेगा जिसमें 35 से 37 सीट होती है। परिवहन निगम ने अनुबंध के आधार पर बीते दिनो इसका प्रशिक्षण भी किया जो कि सफल रहा। सीटो की क्षमता बढने से यात्रियो को काफी सहूलियत होगी।
0 Comments