उत्तराखंड के बेरोजगार और नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। धामी सरकार जल्द ही 13,136 नए पदों पर भर्ती करने जा रही है।
उत्तराखंड: बेरोजगार और नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। धामी सरकार जल्द ही 13,136 नए पदों पर भर्ती करने जा रही है। विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से 7963, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से 2917 और चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से 2256 पदों पर भर्ती शुरू होगी।
उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार को विपक्ष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की तो इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सरकार 13 हजार नई भर्तियां करने जा रही है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार से पूछा कि सरकार ने 22 हजार सरकारी नौकरी की घोषणा की थी लेकिन कुछ पता नहीं है। विपक्ष के सवालों के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सभी विभागों को विभिन्न श्रेणी के पदों के सापेक्ष जल्द अधियाचन भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
अभी तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के 2718, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 2522 और उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के 1646 को मिलाकर 6886 युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। बताया कि 13,136 नए पदों पर जल्द भर्ती होने जा रही है। इसमें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से 7963, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से 2917 और चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से 2256 पदों पर भर्ती शामिल है। बताया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सचिवालय रक्षक भर्ती की चयन संस्तुति भेज दी है। आठ अन्य परीक्षाओं में से छह की भेजी जा चुकी है, दो की जल्द भेजी जाएगी। 3700 कोविड कर्मचारियों में से 2800 को अन्य जगहों पर नौकरी दी जा चुकी है।
उधर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग के 1402 पदों पर भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत पहला विज्ञापन इसी माह 29 तारीख को जारी किया जाएगा। आयोग आगामी मार्च तक इन भर्तियों की परीक्षाएं कराएगा। जारी कैलेंडर के मुताबिक, सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 के 34, स्नातक स्तरीय परीक्षा से 226, इंटरमीडिएट स्तरीय एक परीक्षा से 293 और दूसरी से 136, व्यायाम प्रशिक्षक के 56 और सहायक अध्यापक के 657 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। चार भर्तियों के विज्ञापन अक्तूबर माह में जारी किए जाएंगे। एक का नवंबर में जारी होगा।
0 Comments