परिवहन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को सौगात, महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ानिगम के अधिकारियों, कर्मचारियों को एक सितंबर से 38 प्रतिशत के बजाए 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
उत्तराखण्ड परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। सरकार ने परिवहन निगम में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी चालकों, परिचालकों को बड़ी सौगात दी है। उत्तराखंड शासन ने इन सभी कर्मियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ता में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की है। सबसे खास बात तो यह है कि इससे आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह आदेश निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने जारी किए हैं जिसमें कहा गया है कि निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों को जहां एक सितंबर से 38 प्रतिशत के बजाए 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा वहीं मैदानी मार्ग पर चालकों को 3.04 रूपए के बजाए 3.12 रुपये प्रति किमी तथा परिचालकों को 2.57 रूपए के बजाए 2.64 रुपये प्रति किमी के हिसाब से भुगतान होगा जबकि पर्वतीय मार्गों पर चालकों को 3.55 रूपए के स्थान पर 3.65 रुपये प्रति किमी और परिचालकों को 3 रूपए के स्थान पर 3.10 रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान किया जाएगा। कुल मिलाकर इस फैसले से निगम के करीब छह हजार कर्मचारी, अधिकारियों को लाभ मिलेगा।
0 Comments