UKPSC ने वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा का परिणाम किया जारी, इस वेबसाइट पर देखें कौन रहा सफल...

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बीते शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 146 अभ्यर्थी साक्षात्कार परीक्षा के लिए औपबंधिक रूप से सफल घोषित किए गए हैं।



उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बीते शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 146 अभ्यर्थी साक्षात्कार परीक्षा के लिए औपबंधिक रूप से सफल घोषित किए गए हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा परिणाम हाई कोर्ट नैनीताल (High Court Nainital) में दायर याचिका में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। बताया कि साक्षात्कार के दौरान समस्त दावों और अभिलेखों का विस्तृत परीक्षण किया जाएगा। किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने अथवा दावे असत्य पाए जाने पर आयोग की ओर से साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बताया कि औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा अक्टूबर 2023 के द्वितीय सप्ताह में प्रस्तावित है। इस बारे में आयोग की ओर से वेबसाइट पर अलग से जानकारी दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments