पौड़ी गढ़वाल के लोगों के लिए अच्छी खबर, कोटद्वार-दिल्ली के बीच जल्द दौड़गी नई ट्रेन

कोटद्वार-दिल्ली के बीच जल्द ही दूसरी ट्रेन भी पटरी पर दौड़ने वाली है। रेल मंत्रालय ने कोटद्वार-दिल्ली के बीच नई ट्रेन की स्वीकृति दे दी है। मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन के बंद होने के बाद स्थानीय लोग और व्यापारी कोई नई ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। 


कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लिए अच्छी खबर सामने आई है। लंबे समय से बंद पड़ी मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन की भरपाई के लिए जल्द ही नई ट्रेन चलने वाली है, जिसकी स्वीकृति रेल मंत्रालय से मिल चुकी है। उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इसकी जानकारी दी है। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार भी व्यक्त किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोटद्वार से दिल्ली के बीच मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन चलती थी, जो कोरोना काल में बंद कर दी गई थी। इसके बाद दोबारा से इस ट्रेन का संचालन नहीं किया गया। इसकी वजह से कोटद्वार के स्थानीय लोगों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। व्यापारियों और स्थानीय लोगों को जरूरी काम के लिए बस से दिल्ली जाना पड़ता है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं।

स्थानीय लोगों की इस परेशानी को राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने रखा था। उनसे निवेदन किया था कि रात में कोटद्वार से दिल्ली के बीच कोई ट्रेन चलाई जाए, ताकी लोगों को कुछ सहूलियत मिल सके. इसका रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संज्ञान लिया है और दिल्ली से कोटद्वार के बीच नई ट्रेन को स्वीकृति दे दी है।

हालांकि ट्रेन कब शुरू होगी, ट्रेन का नाम, नंबर और रूट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोटद्वार से दिल्ली के बीच दूसरी ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी, जो गढ़वाल के लिए बड़ी सौगात होगी।

Post a Comment

0 Comments