चमोली में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास भीषण हादसा हो गया है। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मरने वाले लोगों में दो पुलिसकर्मी थे। तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में कुछ अन्य लोग घायल हैं।
उत्तराखंड: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिहारी के पास एक टेंपो ट्रैवलर और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई है। बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृत तीन व्यक्तियों में से दो पुलिस के कांस्टेबल हैं, जो पुलिस लाइन गोपेश्वर में तैनात थे। एक अन्य मृत व्यक्ति की छीनात की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और 108 मौके पर पहुंची। हालांकि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के दौरान ही बाइक सवार तीनों की मौत हो गई थी।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनपद चमोली स्थित बरही के पास यह भयानक टक्कर हुई। बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। टेंपो ट्रैवलर में सवार लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया। कुछ लोगों को हल्की चोट आई है।
एक मृतक की नहीं हुई पहचान
शुक्रवार को बद्रीनाथ यात्रा पर आए टेंपो ट्रैवलर और मोटरसाइकिल की टक्कर में यह हादसा हुआ है। सुबह हादसे की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इन तीन लोगों में से दो पुलिस के कांस्टेबल बताई जा रहे हैं. जबकि एक की पहचान होना अभी बाकी है।
0 Comments