बागेश्वर जिले से एक बार फिर स्कूली छात्राओं का अचानक चीखने-चिल्लाने का मामला सामने आया है। छात्राओं के इस बर्ताव से मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्कूल में बीते दो दिनों से छात्राएं बदहवास हो रही हैं। साथ ही स्कूल में छात्राएं अजीब सी हरकतें भी कर रही हैं। छात्राओं की इस तरह की हरकतों को देखकर स्कूल का स्टॉफ भी डरा हुआ है।
उत्तराखंड: पहाड़ी इलाकों में स्कूली छात्राओं द्वारा अचानक चीखने-चिल्लाने का मामला फिर सामने आया है। बुधवार को बागेश्वर के काफलीगैर तहसील के राजकीय इंटर कॉलेज असों मल्लाकोट की छात्राएं स्कूली समय के दौरान अचानक चीखने-चिल्लाने लगीं। सूचना मिलने पर विद्यालय पहुंचे अभिभावक, छात्राओं को घर ले गए। घर पहुंचने पर कुछ देर तक छात्राओं का चीखने-चिल्लाने का बर्ताव जारी रहा, लेकिन उसके बाद शांत हो गई। अगले दिन (गुरुवार) छात्राओं का चिल्लाने का सिलसिला फिर देखा गया। इसके बाद 3 छात्राओं को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दिन में बागेश्वर के दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय की कुछ छात्राएं अचानक चीखने चिल्लाने लगी। देखते ही देखते 10 छात्राएं चीखने चिल्लाने लगी और बदहवास हो गई। स्कूल स्टाफ ने बालिकाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी में कुछ भी असर नहीं हुआ। उनका चीखना चिल्लाना जारी रहा। सूचना मिलने पर अभिभावक विद्यालय पहुंच गए। असों निवासी गोपाल सिंह असवाल ने बताया कि 10 बालिकाओं में बीमारी का असर देखा गया। जानकारी मिलने पर अभिभावक छात्राओं को घर ले गए। लेकिन दूसरे दिन भी ऐसा ही मामला जारी रहा। दूसरे दिन 4 छात्राएं बीमार रहीं।
0 Comments