बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में व्यापारी 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक दुकानें बंद रखेंगे।
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में व्यापारी 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक दुकानें बंद रखेंगे। पेट्रोल पंप संचालकों ने भी दो घंटे बंद का ऐलान किया है। इस दौरान शहर में आक्रोश रैली निकाली जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को दून उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
आक्रोश रैली में व्यापार मंडल की लगभग डेढ़ सौ इकाइयों के सदस्य शामिल होंगे। दून व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने बताया कि जिस तरह की स्थिति बांग्लादेश में बनी है, वह खतरनाक है। यहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि देहरादून के समस्त बाजार 21 अगस्त को दोपहर 1200 बजे तक बंद रहेंगे। इससे पहले व्यापारी गांधी पार्क पहुंचेंगे।
यहां से आक्रोश रैली निकाली जाएगी। रैली पलटन बाजार होते हुए कचहरी में डीएम कार्यालय तक जाएगी। महामंत्री सुनील ने कहा कि पूरा व्यापारी समाज बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
पेट्रोल पंप संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोल पंप दो घंटे बंद रखे जाएंगे। मौके पर संरक्षक अनिल गोयल, डीडी अरोड़ा, सुनील, कमलेश अग्रवाल, मोहित भाटिया, अक्षत जैन, आशीष मित्तल, विवेक अग्रवाल, अनिल माटा, संजय कन्नौजिया, हरीश कोहली, पंकज गुप्ता, मोहित भाटिया, ड्रोन गुलाटी, प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद थे।
12 बजे तक नहीं मिलेगा पेट्रोल व्यापारियों की आक्रोश रैली को पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहा अत्याचार गंभीर है, इसके लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने देहरादून में 21 अगस्त को 10 से 12 बजे यानी दो घंटे पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया है।
0 Comments