देहरादून के नामी स्कूल में छात्र से रैगिंग मामला, पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए पीड़ित के बयान


बोर्डिंग स्कूल में रैगिंग व यौन-उत्पीड़न के मामले में पीड़ित छात्र के विशेष न्यायालय (पोक्सो) में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज हुए। इस कृत्य में पांच छात्र शामिल थे।



देहरादून: शहर के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में रैगिंग व यौन-उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्र के बुधवार को विशेष न्यायालय (पोक्सो) में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए। पीड़ित छात्र एक दिन पूर्व ही अपने आइपीएस अधिकारी पिता के साथ देहरादून पहुंचा था।

बयान में छात्र ने सीनियर छात्रों पर लगाए गए आरोपों को दोहराया और बताया कि इस कृत्य में पांच छात्र शामिल थे। छात्र ने यह भी बताया कि उसके साथ स्कूल परिसर में कब और किस स्थान पर गलत कृत्य किया गया। उसने यह भी दोहराया कि शिकायत के बावजूद स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Post a Comment

0 Comments