आईएएस मीनाक्षी सुंदरम से अभद्रता मामला, IAS एसोसिएशन ने CM को सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार पर रहेगा सचिवालय संघ
देहरादून: उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी से दुर्व्यवहार प्रकरण पर सचिवालय संघ ने शुक्रवार को आधे दिन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। उधर दूसरी तरफ बॉबी पंवार पर कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ आईएएस एसोसिएशन ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है। वहीं एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री धामी से भी मुलाकात की है।
शुक्रवार को उत्तराखंड सचिवालय में आधा दिन काम नहीं होगा। प्रदेश में आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के साथ हुए दुर्व्यवहार प्रकरण पर उत्तराखंड सचिवालय संघ ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है। इस दौरान सचिवालय कर्मी कार्य से विरत रहेंगे। उत्तराखंड सचिवालय संघ ने आम सभा करते हुए सचिवालय में आधे दिन तक कार्य नहीं करने का फैसला लिया है। इसके अलावा भविष्य में बॉबी पंवार पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पूर्ण कार्य बहिष्कार करने तक की भी चेतावनी दी है। इसके अलावा आईएएस एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सीएम धामी ने भी एसोसिएशन को प्रभावी ढंग से नियमानुसार बिना किसी दबाव के कार्य करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा हम सभी को राज्य की जनता के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा आईएएस एसोसिएशन द्वारा रखी गई मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा।
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से सचिवालय में उत्तराखण्ड आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आनंद बर्द्धन सहित सभी सदस्यों ने मुलाकात कर 6 नवंबर, 2024 को शासन में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के साथ हुई घटना से अवगत कराया।
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) November 7, 2024
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने इस संबंध में सचिव गृह को उक्त… pic.twitter.com/cPKK0DzyS4
उधर पीसीएस एसोसिएशन ने भी इस मामले में एकजुटता दिखाते हुए घटनाक्रम की निंदा की है। शुक्रवार को पीसीएस एसोसिएशन भी मुख्य सचिव से मिलने जा रहा है। हालांकि, एसोसिएशन गुरुवार को ही मुख्य सचिव से मिलने वाला था, लेकिन मुख्य सचिव की व्यस्तता के चलते अब शुक्रवार को पीसीएस एसोसिएशन उनसे मिलेगा।
उत्तराखंड सचिवालय संघ के महासचिव राकेश जोशी ने बताया कि शुक्रवार को सचिवालय में आधे दिन तक कार्य नहीं किया जाएगा। राकेश जोशी ने कहा कि वह आईएएस अधिकारियों से भी उम्मीद करते हैं कि वह भी आधे दिन तक अपने दफ्तरों में ना बैठें।
जांच अधिकारी पहुंचे सचिवालय
वहीं, आईएएस अधिकारी से दुर्व्यवहार मामले पर पुलिस विभाग से जांच अधिकारी गुरुवार को सचिवालय पहुंचे और आईएएस अधिकारी के स्टाफ से पूछताछ की। इस दौरान घटनाक्रम से जुड़े तथ्यों पर आसपास के कर्मियों से भी पुलिस कर्मी मिले। आईएएस अधिकारी के कार्यालय तक पहुंचने वाले रास्ते और आसपास के कार्यालय का भी मैप तैयार किया गया।
0 Comments