उत्तराखंड की टिहरी झील में नेशनल गेम्स से पहले चार दिवसीय नेशनल कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 का आगाज हो गया है।
उत्तराखंड में टिहरी की कोटीकालोनी में टिहरी झील में चार दिवसीय 35 वीं सीनियर पुरुष और महिला नेशनल कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 का आगाज हो गया है। मंगलवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने चैंपियनशिप का उदघाटन किया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अगले साल नेशनल गेम्स होने है। उससे पहले इस नेशनल चैंपियनशिप का होना उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ये चैंपियनशिप हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी, जिससे वे नेशनल गेम्स में अच्छा और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
0 Comments