थाना गढ़ीकेंट के अंदर बिंदाल चौकी की नजदीकी दुकान बनी निशाना
देहरादून के चकराता रोड पर स्थित "बार्क एंड बाइट" नामक दुकान पर शातिर चोर ने नए साल की रात अपनी काली करतूत से सबको चौंका दिया। यह घटना रात के 3 बजे की बताई जा रही है, जब चोर ने एक साधारण पेंचकस के सहारे दुकान का शटर और पैसों का लॉकर खोल डाला।
*सीसीटीवी ने खोली चोर की चालाकी की पोल*
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर की सारी गतिविधियां रिकॉर्ड हो गईं। वीडियो में देखा गया कि चोर न केवल अनुभवी है, बल्कि उसने योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम दिया। यहां तक कि दुकान मालिक के मेहनत से भरे गुल्लक को भी नहीं छोड़ा। दुकान मालिक ने बताया कि वह रोजाना 500 रुपए गुल्लक में जमा करते थे, वह भी चोर खाली कर गया।
*पुलिस पर उठे सवाल, FIR दर्ज लेकिन कार्रवाई सवालों के घेरे में*
थाना गढ़ीकेंट में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। लेकिन पीड़ित दुकान मालिक को बेसहारा छोड़ पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। घटना को देखकर साफ है कि यह किसी पेशेवर चोर का काम है। बावजूद इसके, पुलिस केवल लीपापोती में जुटी हुई है।
*नए साल की रात, पुलिस की सतर्कता पर सवाल*
यह घटना उस समय हुई, जब देहरादून पुलिस नए साल के दौरान सुरक्षा और गश्त पर थी। इसके बावजूद चोर ने न केवल दुकान को निशाना बनाया, बल्कि पूरे आत्मविश्वास से चोरी को अंजाम दिया।
*चोर की तलाश और पुलिस का रुख*
इस घटना ने शहरवासियों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस को इस चोर को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। क्या यह चोर शहर में और वारदातों को अंजाम देगा या पुलिस समय पर इसे पकड़ने में कामयाब होगी? यह सवाल अब हर किसी के मन में उठ रहा है।
*दुकानदारों के लिए चेतावनी*
इस घटना से सभी दुकानदारों को सतर्क रहने और अपने सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की सीख लेनी चाहिए। खासकर रात के समय दुकानों में बेहतर ताले और सीसीटीवी कैमरों की जांच करना जरूरी हो गया है।
चोरी की यह घटना पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। क्या देहरादून पुलिस इस चुनौती का सामना कर सकेगी या चोर यूं ही खुलेआम घूमते रहेंगे?
0 Comments